Advertisment

रेलवे बैडमिंटन : महिला टीम को सिल्वर और पुरुष टीम को ब्राज मेडल मिला

पूर्वोत्तर साउथ सेन्ट्रल रेलवे की सिकन्दराबाद में 20 से 24 अगस्त 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे बैडमिन्टन की ओर से चैम्पियनशीप प्रतिस्पर्धा हुई। महिला और पुरुष टीम विजेता बनी।

author-image
Sudhakar Shukla
बैडमिंटन चैंपियन शिप प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक

बैडमिंटन चैंपियन शिप प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली।  पूर्वोत्तर रेलवे साउथ सेन्ट्रल रेलवे की सिकन्दराबाद में 20 से 24 अगस्त 2025 तक 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे बैडमिन्टन चैम्पियनशीप प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे की महिला व पुरुष टीम ने क्रमशः सिल्वर व ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया।

 प्रथम बार प्रतिभाग कर रही पूर्वोत्तर रेलवे की महिला टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम को सेमीफाइनल में 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहाँ उसे द्वितीय स्थान के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। पुरुषों की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया व तृतीय स्थान के लिए हुए मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे की टीम को कड़े मुकाबले में 3-1 से शिकस्त दी। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1980 से 1987 तक लगातार 8 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे स्व0 श्री सैयद मोदी जी के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने परचम लहराया है। वर्ष 1989 में स्व0 श्री सैयद मोदी जी की अगुवाई में पूर्वोत्तर रेलवे को दूसरा स्थान मिला था। उसके लगभग 36 साल के लम्बे अंतराल के बाद इस रेलवे की पुरुष टीम ने तृतीय स्थान के साथ ब्रान्ज मेडल प्राप्त कर इतिहास को दोहराया है। इसके अतिरिक्त पुरुष वर्ग में 50 वर्ष की व्यक्तिगत युगल प्रतियोगिता में श्री संजीत प्रधान ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पुरुष टीम के सदस्यों में मंजय यादव, आयुष राज गुप्ता, राहुल कुमार शाह, प्रणव शर्मा, चन्द्र भूषण त्रिपाठी, देवेन्द्र बहादुर थापा तथा महिला टीम की सदस्यों में शिवांगी सिंह, तनीषा सिंह एवं साक्षी गहलोत ने प्रतिनिधित्व किया। इज्जतनगर मंडल की तरफ से श्री देवेन्द्र बहादुर थापा स्टोर विभाग से एवं प्रणव शर्मा पर्सनल विभाग से इस इस चैम्पियनशीप में प्रतिभाग किया। पूर्वोत्तर रेलवे के टीम कोच श्री दिग्विजय यादव रहे। अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन चैम्पियनशीप प्रतिस्पर्धा में पदक प्राप्त करने पर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ0 रत्नेश कुमार सिंह सहित सभी शाखा अधिकारियों, रेल कर्मियों एवं खेल प्रेमियों ने प्रतिभाग करने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशंसा करते हुए साधुवाद एवं बधाई दी। (संजीव शर्मा) वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर।

Advertisment
Advertisment