Advertisment

Bareilly News: नौकर दिलाने का झांसा देकर रेलवे कर्मी ने 6,77,500 रुपये हड़पे, चार पर एफआईआर

बरेली के मोहल्ला सुभाषनगर की एक महिला से उनके बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 6,77,500 रुपये ऐंठ लिए। अभी तक न तो महिला के बेटे की नौकरी लगी, और ना ही आरोपियों ने रकम लौटाई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज की गई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Thana baradari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में रहने वाली एक महिला से उनके बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब साढ़े छह लाख रुपये ऐंठ लिए। अभी तक न तो महिला के बेटे की नौकरी लगी, और ना ही आरोपियों ने रकम लौटाई। महिला की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में रेलवे कर्मचारी और उसके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज की गई है।

पीड़ित महिला का मौसेरा भाई है मुख्य आरोपी

सुभाषनगर निवासी विधवा सीमा के मुताबिक उनके दो पुत्र हैं। उनका बड़ा पुत्र नीरज वर्मा हाईस्कूल पास है। सीमा का मौसेरा भाई दिलावर सिंह रेलवे में कर्मचारी है। सीमा के मुताबिक दिलावर ने उन्हें बताया की रेलवे में अप्रेन्टिस की नौकरी निकली है। उसकी अधिकारियों से अच्छी पहचान है। दिलावर ने सीमा को उनके लड़के की रेलवे में अप्रेन्टिस कराने के बाद नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने सात लाख रुपये का खर्च करने को कहा।

शुरूआत में काम शुरू करने के नाम पर 60 हजार रुपए लिए

पीड़ित सीमा के मुताबिक 20 दिसंबर 2024 को दिलावर ने उन्हें 60 हजार रुपये लेकर इज्जतनगर स्थित रेलवे क्वार्टर में बुलाया। जहां दिलावर का लड़का सचिन उर्फ बाबू, मुस्कान और मुस्कान के पिता पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान दिलावर ने मुस्कान के पिता को रेलवे का अधिकारी बताया। कहा- मेरा बेटा और मुस्कान भी अर्पेन्टिस करेंगे। तभी दिलावर ने काम शुरू करने की कहकर 60 रुपये ले लिए। 

अप्रेंटिस का कागज दिल्ली से मिलने का किया बहाना

आरोप है कि दिलावर के कहने पर सीमा ने बाकी रकम विभिन्न तारीखों में दिलावर को ऑनलाइन ट्रांसफर किए। सीमा के मुताबिक उनसे  6,77,500 रुपये लेने के बाद आरोपियों ने फर्जी कागज थमा दिए। इसके बाद अप्रेंटिस कराने के लिए टालमटोल करने लगे।ज्यादा दबाब बनाने आरोपियों ने कहा कि नीरज के अप्रेंटिस का कागज दिल्ली से मिलेगा।

24 मई को गुड़गांव बुलाकर पीड़ित और उनके बेटे को पीटा

Advertisment

सीमा ने बताा कि आरोपियों के कहने पर 16 मई को वह दिल्ली गईं तो वहां दिलावर का लड़का सचिन और मुस्कान मिले। वह दिल्ली में कई दिन तक रहीं। वहां आरोपियों ने दिए कागजात रेलवे के लोगों को दिखाकर चेक कराए। आरोप है कि 24 मई को गुड़गांव हरियाणा में सचिन एवं मुस्कान ने दो अज्ञात बदमाशों को बुलाकर सीमा और उसके पुत्र नीरज वर्मा को पीटा और जान से मारने की धमकी देकर कागज छीन लिए।

बारादरी पुलिस ने रेलवे कर्मी समेत चार के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

सीमा के मुताबिक उसकी सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। फिर धक्के देकर घर से निकाल दिया। उन्होंने हरियाणा के गुड़गांव थाने की नातूपुर पुलिस चौकी जाकर शिकायत की। वहां मामला बरेली का बताकर टहला दिया। शनिवार को बारादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जिसमें दिलावर सिंह, उसके बेटे सचिन उर्फ बाबू, मुस्कान और उसके पिता को आरोपी बनाया गया है। 

Advertisment
Advertisment