/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/img-2025-09-25-16-49-44.jpg)
रेलवे इज्जतनगर मंडल में कार्यक्रम
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशानुसार, इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में तथा पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) व अन्य विभागों के सहयोग से निरंतर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ’’ स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान स्वच्छता, स्वास्थ्य, स्थायी प्रथाओं और सक्रीय सामुदायिक भागीदारी पर जोर देता है। जिसके अंतर्गत इज्ज्तनगर मंडल के रेलवे स्टेशनों, कालोनियों और कार्यालयों में कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसी क्रम में रेल कर्मचारियों, स्काउट एवं गाइड्स तथा स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर केंद्रित कर मंडल के स्टेशनों और कालोनियों यथा काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआँ, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी, बरेली सिटी, पीलीभीत, कासगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ व कन्नौज में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल पर स्काउट एवं गाइड्स टीमों के साथ रेलवे कर्मचारियों ने भी काॅलोनियों के आस-पास के आवासीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच की एवं व्यक्तिगत स्वच्छता, अपशिष्ट पृथक्करण (सूखा और गीला कचरा) प्लास्टिक के सुरक्षित निपटारे और स्वच्छता प्रथाओं के बारे में तथा उक्त अभियान के अंतर्गत स्वच्छता संदेश वाले पर्चे घरो में वितरित किए। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ’’स्वच्छोत्सव थीम’’ पर जनमानस को जागरूक करने के उद्वेेश्य से पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजली जूनियर हाईस्कूल, रोड़ संख्या 4; गीतांजली जूनियर हाईस्कूल, आफिस कालोनी तथा माॅडल जूनियर हाईस्कूल स्कूल, न्यू माडल कालोनी, इज्जतनगर के लगभग 70 बच्चों ने तिरंगा झण्डों एवं स्लागनों के साथ सोलो, ग्रुप नृत्य कलाओं एवं नाटकों के माध्यमों से अपनी कला का आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर प्रर्दशन किया। बच्चों की स्वच्छता जागरूकता फैलाने में अपना अतुल्नीय सहभागिता रही। बच्चों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अभिनव कर भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया तथा सभी ने बच्चों की कला प्रदर्शन की कंठ मुक्त से प्रशंसा करते साधुवाद दिया। बरेली शहर की प्रतिष्ठित, बहुत ही अनुभवी एवं राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट शिल्पी शर्मा उक्त प्रतियोगिता की निर्णायक थीं। उन्हांेने बच्चों के बीच अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कला का प्रदर्शन केवल जीतने के लिए न करे, बल्कि पूरी ऊर्जा के साथ मंच पर बेहिचक अपनी कला को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें। नरवो, इज्जतनगर की पदाधिकारी अनिता मिश्रा, पूनम तिवारी एवं कंचन राॅय ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल कला समिति, इज्जतनगर की सचिव दिविता अग्निहोत्रि ने किया।