Advertisment

रेलवे : इज्जतनगर मंडल यात्री सुविधा एवं निर्माण में अच्छा काम कर रहा है : अपर महाप्रबंधक

अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने इज्जतनगर स्टेशन के अलावा प्लेटफार्म एक, 2, 3 एवं 4 पर शौचालय, स्वचालित सीढ़ियां, टिकट काउंटर एवं पार्किंग देखी।

author-image
Sudhakar Shukla
इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे अपर महाप्रबंधक रेलवे विनोद कुमार शुक्ल

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे अपर महाप्रबंधक रेलवे विनोद कुमार शुक्ल

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने अपने एक दिवसीय इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रहीं यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 1 पर उपलब्ध आधुनिक शौचालयों एवं प्लेटफार्म संख्या 2, 3 एवं 4 पर निर्माणाधीन स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, टिकट काउंटर एवं पार्किंग क्षेत्र का गहन निरीक्षण कर संबंधित शाखा अधिकारियों को उपलब्ध उपयोगकर्ताओं के निमित्त सुविधाओं के सुधार हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

उन्होंने मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर के नेत्र रोग विभाग, डेंटल विभाग, ऑपरेशन थिएटर एवं पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी वार्ड एवं सर्जिकल मेडिकल वार्ड में भर्ती हुई है मरीजों से कुशल क्षेम जाना। गहन हृदय रोग निगरानी कक्ष को विस्तृत करने तथा रजिस्ट्रेशन काउंटर, रोगियों के लिए उपलब्ध शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण कर और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इज्जतनगर के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा एवं सभी २ााखा अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल के सभी विभागों की उपलब्घियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने अपर महाप्रबंधक को विस्तृत रुप से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर मंडल पर कुल रेल यात्रियों की संख्या 36.03 मिलियन है। माल लोडिंग 0.745 मिलियन टन हुआ है जो गत वर्ष की तुलना में 17.83 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल से सितंबर 2025 तक समय पालन 93.03 प्रतिशत पाया गया। यात्रियों के सेटलमेंट के मामलों में यह मंडल पूरे भारतीय रेलवे में चौथे स्थान पर है। यह मंडल को गौरवन्वित करता है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा हेतु 09 जोड़ी समर स्पेशल/मेला स्पेशल एवं 01 जोड़ी नियमित गाड़ी का संचालन किया गया है,  जिनकी यात्री उपयोगिता लगभग २ात.प्रतिशत रही है। गाड़ी संख्या 05374/05373 लालकुआं-बंगलूरु-लालकुआं सर्वाधिक लोकप्रिय गाड़ी रही है। यात्रियों की सुविधा हेतु 8 स्टेशनों पर पैदल उपरिगामि पुल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। इज्जतनगर मंडल द्वारा स्कोप.1 उत्सर्जन के अंतर्गत तटस्थता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल की गई है और पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत मंडल पर विभागीय संसाधनों के द्वारा अब तक कुल 96,500 नग पौधारोपण किया जा चुका है। कुल सौर ऊर्जा का उत्पादन 0.87 मिलियन यूनिट अप्रैल से सितंबर 2025 तक किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

अपर महाप्रबंधक ने बताया कि इज्जतनगर मंडल अच्छा काम कर रहा है। आप एक रेल उपयोगकर्ता की तुलना कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से समर्पित होकर पूर्ण सेवा भाव से कार्य करें। रेलवे स्टेशनों के परिसरों एवं कार्यालयों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी २ााखा अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग अपने अधीन सभी पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करवाने का संकल्प लें तथा ऐसा काम करें कि अपने आपको गौरवन्वित महसूस हो। अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने बरेली सिटी-पीलीभीत रेलखंड का विशेष निरीक्षण यान से निरीक्षण किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों का मास्टर प्लानिंग, निर्माणाधीन लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, शीतल पेयजल की उपलब्धता, स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने एवं महिला सहायता केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मंडल के २ााखा अधिकारी, पर्यवेक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment