Advertisment

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा:यात्रियों को ध्यान में रखकर ट्रेन का परिचालन करें

ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में गाड़ियों का परिचालन किया जाए।

author-image
Sudhakar Shukla
Railway Minister Ashwini Vaishnav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।  स्थिति का पूर्ण जायजा लेने के बाद  उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में यात्रियों की सहायता के लिए गाड़ियों का परिचालन किया जाए। नियमित गाड़ियों के साथ आवश्यकतानुसार विशेष गाड़ियों का भी परिचालन किया जाए। रेल मंत्री के निर्देश पर दिनांक 9 मई,2025 को जम्मू तथा उधमपुर से चार विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया ।

विशेष गाड़ी का परिचालन जम्मू स्टेशन से किया गया

रेलवे ने पहली विशेष गाड़ी 04612 का परिचालन जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे किया जिसमें 12 कोच अनारक्षित श्रेणी के और 12 रिज़र्व क्लास के लगाए गए। 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिन में 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई और जम्मू तथा पठानकोट के रास्ते नई दिल्ली आई। 22 एलएचबी कोच वाली विशेष गाड़ी का परिचालन संध्या 7:00 बजे जम्मू स्टेशन से किया गया।एक  और वंदे भारत विशेष गाड़ी का परिचालन किया गया जो दिन में 3:30 पीएम बजे जम्मू से खुली और संध्या में नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

bareilly updates | bareilly news

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment