Advertisment

प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों की रेल मंत्री ने वार रूम से की मॉनिटरिंग

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में आकर प्रयागराज क्षेत्र से चलने वाली नियमित एवं विशेष ट्रेनों के परिचालन से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त की ।

author-image
Sudhakar Shukla
rail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में आकर प्रयागराज क्षेत्र से चलने वाली नियमित एवं विशेष ट्रेनों के परिचालन से संबंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त की । उन्होंने प्रयाग क्षेत्र के सभी स्टेशनों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के कुशल प्रबंधन करने संबंधी निर्देश सभी स्टेशन प्रबंधकों को दिए। रेल मंत्री ने रूम में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रयागराज क्षेत्र में लगाए गए सभी 1200 कैमरे के फीड की जांच करते रहें।

इसे भी पढ़ें-बरेली के सांसद छात्रपाल गंगवार की फेसबुक आईडी से फिल्म अभिनेत्री और सपा की राज्य सभा सांसद जया बच्चन के लिए अभद्र टिप्पणी

rail 1

Advertisment

विशेष गाड़ी का परिचालन करें।

आवश्यकतानुसार जरूरी कार्रवाई करें, ताकि प्रयाग क्षेत्र में संगम स्नान के लिए आने वाले यात्रियों और संगम स्थान के बाद वापस अपने शहर-गॉंव की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की और निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया की व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त बनाए रखा जाए। कलर कोडेड होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने पर मेला स्पेशल विशेष गाड़ी का परिचालन करें।

Advertisment
Advertisment