Advertisment

रेलवे स्वच्छता के साथ मनाएगा आजादी का जश्न.... स्टॉफ को दिलाई शपथ

भारतीय रेल ने इस बार 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी का जश्न स्वच्छता अभियान को समर्पित किया है। इसके लिए रेलवे की तरफ से तमाम स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर चला स्वच्छता अभियान

रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर चला स्वच्छता अभियान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली।  भारतीय रेल ने इस बार आजादी के जश्न को स्वच्छता मिशन के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ दो चरणों में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके तेरहवें दिन 13 अगस्त, को इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इज्जतनगर मंडल कचरा मुक्त....

 इस अभियान के तहत रेलवे प्लेटफार्मों को कूड़ा-कचरा मुक्त रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए। अपशिष्ट के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने के लिए गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए। स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और देखभाल के उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मियों की आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। इस पहल से न केवल स्वच्छता व्यवस्था में मजबूती आएगी, बल्कि कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी।

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर दिलाई स्वच्छता की शपथ ....

 हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। उसमें रेलवे के स्टाफ एवं यात्रियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। दोनों ने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Advertisment
Advertisment