Advertisment

रेलवे ने बरेली और हल्द्वानी समेत आठ स्टेशनों पर चलाया विशेष सफाई अभियान

देश की आजादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने बरेली समेत आठ स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। यह अभियान 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलेगा।

author-image
Sudhakar Shukla
सफाई के बाद चमका रेलवे स्टेशन

सफाई के बाद चमका रेलवे स्टेशन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

 रेल प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के 12वें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से मंडल के स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 आठ स्टेशनों पर चलाया विशेष सफाई अभियान

अभियान के द्वितीय चरण के दौरान आज मंडल में प्रमुख रेलवे स्टेशनों जैसे-बरेली सिटी, पीलीभीत, लालकुआँ, कासगंज, काशीपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी एवं रुद्रपुर सिटी पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाये गए। ट्रेनों में कीट एवं चूहा नियंत्रण के लिए विशेष उपाय किए गए। जिनमें गाड़ी संख्या 15041 कासगंज एक्सप्रेस में एवं 15056 आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में यह कार्य किये गए। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 05061/62 एवं 15074 की गहन सफाई कार्य टनकपुर वाशिंग पिट लाइन पर सम्पन्न किया गया। स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों की गहन साफ-सफाई कर स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर वातावरण सुनिश्चित करने के साथ ही कासगंज स्टेशन पर यात्रियों एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यह स्वच्छता अभियान यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जानकारी संजीव शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर की तरफ से दी गई। 

Advertisment
Advertisment