/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/whatsapp-image-2025-10-13-00-42-58.jpeg)
रेलवे फाटक से लाइन पार करने के तरीके बताती टीम
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रैडतोलिया के निर्देशन में रामपुर- चमरौआ स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 5B2, 6C, 8C,13B तथा 16B2 पर संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत संरक्षा सलाहकारों (इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं परिचालन) की तरफ से जनजागरण करके आम नागरिकों को रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरते वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही रेलवे टीम की तरफ से इंटरलॉक्ड/नॉन इंटरलॉक समपारों का निरीक्षण भी किया गया। समीप में ही स्थित प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा अदालत- संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने की बात सिखाई गई। रेलवे टीम ने बताया कि फाटकों से ही सदैव ट्रैक पार करें। कभी गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालें। क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर ज्यादा सावधानी बरतें। रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। पशुओं को रेलवे ट्रैक के पास न चराएं। रेल लाइन के पास कभी पतंग न उड़ाएं। ओएचई मास्ट को नहीं छूएं। इसके अलावा अन्य सावधानियों के सम्बन्ध में मौखिक जानकारी देकर संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं आम नागरिकों को लगभग 720 संरक्षा पोस्टरों का वितरण भी किया गया।