Advertisment

रेलवे : दीपावली या छठ त्योहारों पर ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा न करें

दीपावली, गोवर्धन पूजा, भइया दूज और छठ मइया की पूजा पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ के साथ यात्रा न करने की सलाह दी

author-image
Sudhakar Shukla
दीपावली पर ट्रेनों में भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे की एडवाइजरी

दीपावली पर ट्रेनों में भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे की एडवाइजरी

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

 पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल प्रशासन की तरफ से दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा की एडवाइजरी जारी की गई है। रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि त्योहारों पर रेल परिवहन की निर्बाध सुविधा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ट्रेन, रेलवे स्टेशनों व रेलवे परिसरों में ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ ले जाने के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलना पूरी तरह से अनाधिकृत है।

रेलवे के अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रचार माध्यमों जैसे समाचार-पत्र, नुक्कड़-नाटक, स्टेशनों पर उपलब्ध उद्घोषणा प्रणाली, हैंडबिल के माध्यम से रेल यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ लेकर रेल यात्रा न करें। यदि कोई व्यक्ति ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा कर रहा है तो इसकी सूचना फोन संख्या 182 नंबर पर दें। रेलवे प्रशासन उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगा। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने रेल उपयोगकत्ताओं से अपील की है कि ट्रेन में यात्रा करते समय आतिशबाजियों, गैस सिलिंडर, एसिड, पैट्रोल, केरोसीन, सूखी घास/पत्तियों, तापीय वेल्डिंग जैसी ज्वलनशील/विस्फोटक वस्तुओ के साथ रेल यात्रा न करें। उन्होंने बताया कि रेल अधिनियम-1989 की धारा-164 के अंतर्गत यह कृत दण्डनीय अपराध है, जिसके लिए तीन वर्ष तक की कैद या रु. 1000 तक का जुर्माना अथवा दोनों तथा धारा-165 के अंतर्गत रु. 500 का जुर्माना हो सकता है। रेलवे प्रशासन अपने सम्मानित सभी रेल उपभोक्ताओं की यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने समस्त रेल उपभोक्ताओं से सक्रीय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है। खासतौर से यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सामान्य श्रेणी में यात्रा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

Advertisment
Advertisment