/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/ghaACqep0EDwy7iOekdm.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
रेलवे ने कटिहार अमृतसर विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचलन छह फेरों के लिए बढ़ाया... जानिए क्यों
गोरखपुर/ बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05736/05735 कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन कटिहार से 21 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 23 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा।
05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार सेे 21.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 21.32 बजे, अररिया कोर्ट से 22.17 बजे, फारबिसगंज से 23.20 बजे, दूसरे दिन ललितग्राम से 00.15 बजे, राघोपुर से 00.37 बजे, सरायगढ़ से 00.47 बजे, निर्मली से 01.10 बजे, झंझारपुर से 01.42 बजे, सकरी से 02.08 बजे, दरभंगा से 03.05 बजे, सीतामढ़ी से 04.07 बजे, रक्सौल से 05.20 बजे, नरकटियागंज से 06.35 बजे, कप्तानगंज से 10.00 बजे, गोरखपुर से 11.10 बजे, बस्ती से 12.35 बजे, गोण्डा से 14.10 बजे, सीतापुर जं. से 19.45 बजे, शाहजहाँपुर से 22.06 बजे, बरेली से 23.06 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, लक्सर से 02.44 बजे, रूड़की से 03.06 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.25 बजे, राजपुरा से 05.46 बजे, ढंडारीकलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 07.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.45 बजे पहुंचेगी।
अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 मई से 27 जून
यही ट्रेन वापसी में 05735 अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 13.25 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.57 बजे, जलंधर सिटी से 14.35 बजे, ढंडारीकलां से 15.55 बजे, राजपुरा से 16.44 बजे, अम्बाला कैण्ट से 17.35 बजे, सहारनपुर से 19.08 बजे, रूड़की से 19.51 बजे, लक्सर से 20.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.12 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.20 बजे, सीतापुर जं. से 02.15 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 09.40 बजे, नरकटियागंज से 12.45 बजे, रक्सौल से 13.40 बजे, सीतामढ़ी से 14.57 बजे, दरभंगा से 17.15 बजे, सकरी से 17.45 बजे, झंझारपुर से 18.17 बजे, निर्मली से 18.47 बजे, सरायगढ़ से 19.10 बजे, राघोपुर से 19.22 बजे, ललितग्राम से 20.05 बजे, फारबिसगंज से 21.15 बजे, अररिया कोर्ट से 21.47 बजे तथा पूर्णिया से 22.32 बजे छूटकर कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी पंकज कुमार सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रेलवे की ओर से दी गई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us