/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/whatsapp-image-2025-09-10-20-37-46.jpeg)
ट्रेन
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता।
रेलवे प्रशासन की तरफ से दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को देखते हुए बड़ोदरा से गोरखपुर तक साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने की पहल की गई है। इस ट्रेन का संचलन बड़ोदरा से 27 सितम्बर से होगा। अक्टूबर में यह ट्रेन गोरखपुर से बड़ोदरा तक 04, 11, 18, 25 और नवंबर में 01, 08, 15, 22 तथा 29 नवम्बर को चलेगी। गोरखपुर से यही ट्रेन 29 सितम्बर, 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर तक दिन सोमवार को 10 फेरे के लिये चलेगी। 09111 बड़ोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08, 15, 22 तथा 29 नवम्बर दिन शनिवार को बड़ोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर गोधरा से 20.10 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.10 बजे, गंगापुर सिटी से 04.55 बजे, भरतपुर से 06.10 बजे, ईदगाह से 07.45 बजे, टुण्डला से 09.25 बजे, शिकोहाबाद से 10.02 बजे, मैनपुरी जं. 11.05 बजे, फर्रूखाबाद से 12.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 16.20 बजे, मानकनगर से 17.30 बजे, बादशाहनगर से 17.52 बजे, बाराबंकी से 19.15 बजे, गोण्डा से 20.40 बजे तथा बस्ती से 22.10 बजे छूटकर गोरखपुर 23.30 बजे पहुंचेगी।
बड़ोदरा गुजरात से 29 सितंबर को चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
वापसी यात्रा में 09112 गोरखपुर-बड़ोहरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 06, 13, 20, 27 अक्टूबर, 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर,2025 दिन सोमवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.07 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.00 बजे, बादशाहनगर से 10.02 बजे, मानकनगर से 10.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, फर्रूखाबाद से 15.10 बजे, मैनपुरी 16.37 बजे, शिकोहाबाद से 17.49 बजे, टुण्डला से 19.05 बजे, ईदगाह से 20.05 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 22.33 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, रतलाम से 04.05 बजे तथा गोधरा से 06.15 बजे छूटकर वड़ोदरा से 08.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।