Advertisment

रेलवे : इज्जतनगर मंडल ने त्योहारों पर चलाईं 275 स्पेशल ट्रेनें, 10 लाख से ज्यादा यात्री करेंगे सफर

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की तरफ से दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के मद्देनजर 275 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इन ट्रेनों 10 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया

author-image
Sudhakar Shukla
रेलवे इज्ज्तनगर मंडल की तरफ से त्योहार पर चलीं 275 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे इज्ज्तनगर मंडल की तरफ से त्योहार पर चलीं 275 स्पेशल ट्रेनें

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की तरफ से दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के मद्देनजर 275 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसमें 10 लाख से अधिक यात्रियों के सफर करने का अनुमान है। रेलवे प्रशासन की तरफ से ये ट्रेनें यात्रियों की त्योहारों पर अधिकाधिक संख्या को देखते हुए चलाई गई हैं। 

इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भइया दूज एवं छठ महापर्व के अवसर पर देश भर में रेल यात्रियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न महानगरों जैसे- दिल्ली, मुंबई, सूरत, उधना और सिकंदराबाद, बरेली, नैनीताल, कासगंज, बदायूं, टनकपुर, रुद्रपुर, किच्छा समेत विभिन्न शहर और एवं कस्बों में 275 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इन ट्रेनों में 10 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। स्पेशल ट्रेनों के संचालन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ जैसे त्योहारी सीजन या छुट्टियों के दौरान भीड़ को नियंत्रित कर उन्हें संभालने और उन्हें समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अस्थायी रूप से अतिरिक्त परिवहन सुविधा प्रदान करना था। इसके तहत यात्रियों की यात्रा करने की सुविधा में सुधार करके ट्रेनों भीड़ कम करना और यात्रियों को सुरक्षित,आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करना भी शामिल था। यह त्योहारों के समय या छुट्टियों के दौरान अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार केवल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 1.5 लाख यात्रियों ने सफर किया। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा कराने के लिए प्रत्येक शहर एवं कस्बे में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। 

Advertisment
Advertisment