/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/1000064662-2025-07-01-08-26-17.jpg)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। इज्जतनगर मंडल पर सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी सी.डी.ओ./टनकपुर संजय नाथ दुबे सहित कुल 24 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सु वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आप रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है। अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब आप लोगों को भरपूर समय मिलेगा। जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे तथा एक नये स्तर से जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
साइबर अपराध से बचाव को लेकर दी गई अहम चेतावनी
सभा कक्ष में उपस्थित २ााखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओ.टी.पी. २ोयर न करें। अपने पूँजी का सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें।
रेलवे परिवार ने सेवानिवृत्त साथियों को दी भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्व शिव प्रसाद यादव, ट्रैक मेन्टेनर-।।/इज्जतनगर; राशिद हुसैन, ट्रैक मेन्टेनर-।।।/लालकुआँ; इसरार अहमद, ट्रैक मेन्टेनर-।।/पीलीभीत; प्रदीप कुमार जैन, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; तिलक सिंह, उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक/फतेहगढ़; जगदीश सिंह, उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक/टनकपुर; महेश चन्द्र, स्टेशन अधीक्षक/बरेली जंक्शन; जोगेन्द्र प्रसाद वर्मा, गार्ड मेल/कानपुर अनवरगंज; मनोज कुमार, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; सुधांशु डोभाल, गार्ड मेल/बरेली सिटी; राकेश चन्द्र, २ांटिंग मास्टर/इज्जतनगर; पाल, कार्यालय अधीक्षक/फतेहगढ़; उमाशंकर साहू, आदेश पाल/इज्जतनगर; रुपराम, तक्नीशियन-।।/पीलीभीत; देव सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन/फतेहगढ़; राज कुमार, परिचालन तक्नीशियन/काशीपुर; रनशेर सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन/इज्जतनगर; मती गाीता राठौर, वरिष्ठ तक्नीशियन/टीसीएम/इज्जतनगर; संजय दत्ता, वरिष्ठ तक्नीशियन/डीजल२ोड/इज्जनगर; कुशपाल सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन/डीजल २ोड/इज्जनगर; प्रकाश चन्द्र २ाुक्ला, तक्नीशियन/डीजल २ोड; कृष्ण मुरारी,वरिष्ठ तक्नीशियन/समाडि/पीलीभीत तथा मो जुल्फिकार अली, कार्यालय अधीक्षक/डीजल २ोड आदि २ाामिल है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डाॅ. रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सत्येन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) राजकुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी आनंद कुमार एवं बबलु कुमार सहित सभी २ााखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।