/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/vt61fTbi1PIDnzIVw6KF.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, के इज्जतनगर मंडल ने अपने रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर करने के लिए सहयोग की अपील की है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियाें को संरक्षित, सुरक्षित, समयबद्ध एवं सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वह सदैव प्रयत्नशील है।
रेल ट्रैक पार करने के लिए हमेशा निर्धारित स्थान का करें उपयोग
रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए या रेल लाइन पार करने के लिए कृपया पैदल उपरिगामी पुल या निर्धारित स्थान से ही जाए। रेलवे ट्रैक के किनारे अपने मवेशी को न चरायें। रेल लाइन के किनारे मेला न लगायें। ट्रैक को निर्धारित स्थान (रेलवे फाटक) से ही पार करें। गाड़ी के लिए बन्द रेलवे फाटक को पार न करें और न ही गेटमैन पर बन्द समपार खोलने के लिए अनावश्यक दबाव बनायें। यह एक दण्डनीय अपराध है। आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यात्रीगण रेलगाड़ियों के छत एवं कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें।
रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान ज्वलंनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें एवं गाड़ी के अन्दर धूम्रपान का सेवन न करें। इससे आग लगने की संभावना है एवं जान-माल की हानि हो सकती है।
यात्रा में किसी भी समस्या पर हेल्पलाइन नंबर 139 पर सहायता लें
यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है। यात्रा टिकट हेतु दलालों के चंगुल में न फंसे, यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट या आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट से प्राप्त करें और अपनी यात्रा को सुखद बनावें। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें।