Advertisment

रेलवे : इज्जतनगर मंडल के एक दर्जन से अधिक स्टेशनों पर द्वितीय चरण में बारीकी से सफाई

रेलवे इज्जतनगर मंडल में स्वच्छता अभियान का द्वितीय चरण का शानदार आगाज हो गया। इसमें एक दर्जन से अधिक स्टेशनों, ट्रेनों, गोदामों समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर सफाई की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
रेलवे स्टेशन पर चलने वाले स्वच्छता अभियान की एक झलक

रेलवे स्टेशन पर चलने वाले स्वच्छता अभियान की एक झलक

बरेली,वाईबीन संवाददाता। 

 रेलवे प्रशासन द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) समेत अन्य विभागों के सहयोग से मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, वाशिंग पिट लाइनों, कोचिंग डिपो एवं कारखानों में सफाई की गई। रेलवे की तरफ से बताया गया कि आगे भी स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन अनुव्रत चलता रहेगा।

 काठगोदाम कोचिंग डिपों एवं रामनगर कोचिंग डिपों में स्थित कोचों के बायो-शौचालयों के प्रथम चैम्बर की सफाई की गई। इसके सवारी गाड़ियों में लगे बायो-शौचालयों की भी सफाई सुनिश्चित की गई, ताकि शौचालयों का सुचारु रुप से संचालन और बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ इस मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों यथा-इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूँ, कासगंज, फर्रुखाबाद, हाथरस सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, काठगोदाम, फतेहगढ़, रुद्रपुर सिटी, लालकुआँ, हल्द्वानी, काशीपुर एवं रामनगर रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म, सकुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय कक्षों, डारमेट्री एवं गाड़ियों के कोचों की गहन साफ-सफाई की गई। जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में यात्रा उपलब्ध कराया जा सके। यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनों में गहन सफाई की गई। रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों को कोच साफ रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही डालने के लिए आग्रह किया गया। इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Advertisment
Advertisment