Advertisment

बारिश का ट्रेनों की रफ्तार पर असर, सात घंटे देरी से आई राज्यरानी

भारी बारिश का असर सोमवार को ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिखा। अलग-अलग रेलखंडों में ट्रैक और रेलवे यार्ड में पानी भरने का असर गाड़ियों को रफ्तार पर पड़ा। इस दौरान बरेली होकर गुजरने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों ने इंतजार कराया।

author-image
Sudhakar Shukla
Train

Indian railways

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

भारी बारिश का असर सोमवार को ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिखा। अलग-अलग रेलखंडों में ट्रैक और रेलवे यार्ड में पानी भरने का असर गाड़ियों को रफ्तार पर पड़ा। इस दौरान बरेली होकर गुजरने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों ने इंतजार कराया।

 13019 बाघ एक्सप्रेस भी लेटलतीफी का शिकार रहीं

सोमवार को लखनऊ की ओर से आने वाली 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस सात घंटे देरी से आई और 12203 अमृतसर गरीब रथ, 14229 प्रयागराज-योगनगरी एक्सप्रेस ने तीन-तीन घंटे इंतजार कराया। लंबी दूरी की गाड़ियों में 22355 चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस ने दो-दो घंटे तक इंतजार कराया। इसके अलावा 22541 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ, 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस, 13019 बाघ एक्सप्रेस भी लेटलतीफी का शिकार रहीं।

इसके अलावा दिल्ली व देहरादून की ओर से आने वाली 12370 कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आई। 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस ने पांच घंटे इंतजार कराया। 13020 बाघ एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई। 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल भी लेटलतीफी का शिकार रहीं।

Advertisment
Advertisment