/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/FOA2oIDbONEiNBHMx8x7.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के प्राचीन और भव्य बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में आज श्री रामनवमी महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीराम के प्राकट्य दिवस पर विशेष हवन का आयोजन मंदिर की कमलकुंड यज्ञशाला में किया गया। हवन में समिति के सदस्यों ने देश की समृद्धि, समाज की शांति और जनमानस के कल्याण के लिए आहुतियां अर्पित कीं। पूरा वातावरण वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमय संगीत से गूंज उठा।
भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल
हवन के पश्चात मंदिर के श्री रामालय परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भाव-विभोर होकर भक्ति रस में डूबी सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में "भए प्रकट कृपाला दीन दयाला", "जन्म-जन्म की खोज बताये राम से चलकर राम पे आये", "सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे घर राम आये हैं", "अवध में राम आये हैं", "जन्म सफल होगा रे बंदे, मन में श्रीराम बसा लो", "राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊँ गली-गली", "खुश होंगे हनुमान, श्रीराम-राम किये जा", और "राम नाम आधार जिन्हें, वो जल में राह बनाते हैं" जैसे भजनों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भावपूर्ण गुणगान किया गया। पूरा वातावरण राममय होकर भक्तिरस में सराबोर हो गया।
मंदिर सेवा समिति के विचार
मंदिर सेवा समिति के मंत्री प्रताप चंद्र सेठ ने कहा कि श्रीराम न केवल हमारे आराध्य हैं, बल्कि वे जीवन के आदर्श मूल्यों को आत्मसात करने का प्रेरणास्त्रोत भी हैं। उनका चरित्र हमें सिखाता है कि अनुशासन, सत्य, कर्तव्य और त्याग के मार्ग पर चलकर जीवन को सहज और सार्थक बनाया जा सकता है। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने कहा कि रामनवमी उत्सव मनाने का उद्देश्य श्रीराम जैसे चरित्रवान और मर्यादित व्यक्तित्व को समाज में पुनः जाग्रत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल शैक्षणिक ज्ञान ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश आवश्यक है, और श्रीराम जैसे आदर्श व्यक्तित्व से प्रेरित जीवन ही सच्ची पूर्णता का प्रतीक है। आज समय की मांग है कि हम आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म की मूल भावनाओं से जोड़ें और उन्हें आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करें।
महाआरती और प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के समापन पर आयोजित महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्रीराम की भव्य आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आरती के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। इस पावन आयोजन में मंदिर सेवा समिति के मंत्री प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, हरिओम अग्रवाल, बृजेश मिश्रा, विनय कृष्ण अग्रवाल एवं नवीन अग्रवाल सहित कई अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके सहयोग से पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।