/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/AjqwyY4WnQvp1XllmY3B.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
मॉडल टाउन, बरेली स्थित श्री हरि मंदिर में आज श्री राम नवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और भक्ति भाव से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के सचिव रवि छाबड़ा और उपाध्यक्ष सुशील अरोरा द्वारा प्रभु श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुई, जिसके पश्चात भक्तिमय भजन-संकीर्तन की रसधारा बहने लगी।
भजनों की रसधारा
श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा प्रस्तुत भजनों की भक्ति रसधारा ने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। भजनों की सुरमयी लहरों में डूबकर भक्तजन झूमने, नाचने और प्रभु नाम में लीन हो गए। मंडल के सदस्यों—रवि छाबड़ा, संजय आनंद, जतिन दुआ, सचिन सेठी, सौरभ, पंकज और गोविंद तनेजा ने प्रभु श्रीराम, माता रानी और ठाकुर जी के मधुर भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
रामायण पाठ का भोग और भंडारा
दोपहर के समय श्री रामायण जी के पाठ का विधिवत भोग अर्पित किया गया, जिसके पश्चात श्रद्धालु भक्तों ने झूमते और नाचते हुए प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को अत्यंत उल्लास और भक्ति भाव से मनाया। इस पावन अवसर पर मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने सभी भक्तजनों व देशवासियों को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।