/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/aPwE68ENbjWncjDxqvZ1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल एवं युवा संगठन , महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह का अयोजन महापौर कार्यालय सिविल लाइंस स्थित सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने राष्ट्र गान से कार्यक्रम की शुरुआत की इस उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा एवं संयोजक अमित भारद्वाज एवं सचिव सौरभ शर्मा ने होली मिलन में कर्मबंद शुरू किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर शिवानंद शास्त्री, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना का पगड़ी, तलवार, पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
महापौर उमेश गौतम ने होली मिलन समारोह में संगठन की सराहना की
इस मौके पर महापौर उमेश गौतम ने कहा कि होली मिलन के साथी संगठन हमेशा व्यापारियों के लिए युवाओं के लिए महिलाओं के हमेशा सहयोग में तत्पर रहता है। संरक्षक प्रमेंद्र माहेश्वरी , रतन शर्मा , अनिल पाटिल , मंजीत सिंह नागपाल , आशु अग्रवाल , अविनाश मिश्रा , डीके जैन , संजय गोयल ,महिला मोर्चा में अनुराधा सक्सेना , प्रियंका कपूर , संजू भैया , मनोज शर्मा , गिरीश कपूर , अर्पित गोयल , मंजीत सिंह बिट्टू , नीरज कुमार , संजीव रस्तोगी , सौरभ कुमार , नरेंद्र सिंह , रजत अग्रवाल , बलराम कश्यप , नितेश शर्मा , विमल भारद्वाज , बलराम कश्यप , गिरीश मक्कड़ , नीरज रस्तोगी , राजू उपाध्याय ,अतुल कुमार , गंगाराम गुरनानी , राहुल कटियार , नन्हे यादव , नेत्रपाल , महिला मोर्चा से नीतू गोस्वामी , डॉ. वंदना सक्सेना , सुमन भाटिया , हिना भोजवानी , सुमन भाटिया , सुषमा गौतम , आरती गुप्ता , नेहा मिश्रा , पिंकी मौर्या , आकाश गुप्ता , निधि गुप्ता , चित्रा गंगवार , आशुतोष शर्मा , आदि महिला मोर्चा , व्यापारी , युवा समस्त उपस्थित थे।