/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/EItLRhVbePibtH8FFFKS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान ने समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर 11 परिवारों की लड़कियों की शिक्षा का पूर्ण दायित्व लेने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत इन लड़कियों की स्कूल फीस, कॉपी-किताबें, स्कूल ड्रेस, बैग और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी, जिससे वे भी लड़कों के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और सशक्त बन सकें। इस महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से नीलिमा पाठक, विपिन शर्मा और नितिन शर्मा ने संभाली है, जबकि संस्थान के अन्य सभी पदाधिकारी भी इसमें स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं।
गरीब बेटियों के विवाह में सहायता
इसके अतिरिक्त, संस्थान ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर दो बेटियों के विवाह हेतु आवश्यक सामग्री और आर्थिक सहायता एकत्रित की है। यह सहायता क्रमशः 16 अप्रैल और 19 अप्रैल को संबंधित परिवारों को सम्मानपूर्वक प्रदान की जाएगी, ताकि उनके विवाह समारोह सुचारु रूप से संपन्न हो सकें।
समाज सेवा का संकल्प और जनसंपर्क अभियान
संस्थान लगातार समाज सेवा के अपने प्रयासों को दृढ़ता से आगे बढ़ा रहा है और विशेष रूप से अपने समाज के प्रत्येक जरूरतमंद घर तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्थान के सदस्य सप्ताह में कम से कम दो दिन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, ताकि समाज की वास्तविक समस्याओं को समझा जा सके और उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें। संस्थान ने यह स्पष्ट किया है कि उनका मुख्य लक्ष्य किसी पद या मंच की प्राप्ति नहीं है, बल्कि सभी सदस्य समर्पित सेवक के रूप में कार्य करेंगे।
नए पदाधिकारियों का मनोनयन
संस्थान ने अपनी कार्यप्रणाली का विस्तार करते हुए कल कुछ नए समर्पित सेवकों को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया। इनमें प्रमुख हैं:
जिला सेवक: माननीय शिवलेश पांडे (प्रधानाचार्य, दीनानाथ इंटर कॉलेज एवं प्रमुख पदाधिकारी, सिविल डिफेंस)
महानगर सेवक: जूही शर्मा (प्रधानाचार्या, वाशुवरल सरस्वती विहार इंटर कॉलेज) शर्मा लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र मेंसक्रिय रहकर समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।
मंडल संरक्षक: राजेंद्र योगी (योग और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ, समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं)
जिला संरक्षक: संदीप मिश्रा (सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा में सक्रिय)
मंडल महामंत्री: मधु अवस्थी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अनीता शर्मा
महानगर उपाध्यक्ष: नीति शर्मा
महानगर संगठन मंत्री: महिमा पांडे
जिला संगठन मंत्री: राजकुमार शर्मा
जिला उपाध्यक्ष: अमित शर्मा (संजू भैया), हरीश मिश्रा
महानगर प्रभारी: सचिन पाठक
प्रांतीय संगठन मंत्री: मोहित शर्मा
डॉक्टर ब्रजेश पाठक और राकेश शर्मा ने राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के सभी नवमनोनीत सेवकों को माल्यार्पण कर और मनोनयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था प्रमुख नीलिमा पाठक, विपिन शर्मा, नितिन शर्मा और राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी, साथ ही राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान में अपनी सेवाएं देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us