/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/D0y3gO3AQxSGCfKclJqQ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा गंगापुर नाग पंचमी मैदान में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए क्षय रोग (टीबी) के मुख्य कारणों और बचाव के उपायों पर जानकारी दी।
रोग के प्रमुख कारण और लक्षण
बिंदु सक्सेना ने बताया कि धूम्रपान, नशा (स्मैक, सुल्फा, गांजा), धूल और जहरीली गैसों के कारण यह रोग फैलता है। यह संक्रमण फेफड़ों को प्रभावित करता है। सांस लेने में कठिनाई होती है और बलगम बनने लगता है। यह बैक्टीरिया हड्डियों को कमजोर कर शरीर को अंदर से क्षति पहुंचाते हैं। जिससे मरीज का वजन घटने लगता है और संक्रमण अन्य लोगों में फैल सकता है।
सरकार के प्रयास और नि:शुल्क इलाज
उन्होंने बताया कि पहले टीबी का कोई प्रभावी इलाज नहीं था। भारतीय वैज्ञानिकों ने इसकी औषधि खोज ली है। पहले उपचार 9 महीने तक चलता था। लेकिन अब 3 महीने के ड्रॉप्स विकसित किए गए हैं। भारत सरकार ने इसे देश के सभी राज्य स्वास्थ्य चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध कराया है, जिससे टीबी के उन्मूलन में सफलता मिली है।
राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने कहा कि मानसिक तनाव और अत्यधिक चिंता भी क्षय रोग का कारण बन सकती है। यदि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी, सांस लेने में दिक्कत, बदबूदार बलगम की समस्या हो, तो उसे तुरंत जिला अस्पताल के टीबी विभाग में जाकर जांच करानी चाहिए। सरकार नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ रोगी को पोषण सहायता राशि भी प्रदान कर रही है।
2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में प्रयास
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक "क्षय रोग मुक्त भारत" के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने स्वस्थ भारत और टीबी मुक्त समाज के लिए जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, हरी बाबू खंडेलवाल, अजय मिश्रा, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, सौरभ, भारतेंदु सिंह, भीकम सिंह, रामकिशोर, पूजा पाल, प्रिंस सक्सेना, चंद्र प्रकाश, अखिलेश सिंह, बबली गुप्ता, जे.आर. गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।