Advertisment

अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी, संपत्ति से की जाएगी 2983179 रुपये की वसूली

जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम ने 29.83 लाख की अदायगी न करने पर अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी की है। यह धनराशि उसकीचल-अचल संपत्ति से वसूल करने का निर्देश डीएम को दिया गया है।

author-image
Sanjay Shrivastav
aneja group
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम ने 29.83 लाख की अदायगी न करने पर अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी की है। यह धनराशि उसकीचल-अचल संपत्ति से वसूल करने का निर्देश डीएम को दिया गया है।

22 दिसंबर 2022 को आया था आयोग का फैसला

आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सिविल लाइंस निवासी किरन शर्मा पत्नी सूर्य प्रकाश और सूर्य प्रकाश शर्मा पुत्र कृष्णदत्त शर्मा ने एलए इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के हरीश अनेजा ग्रुप के विरुद्ध उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं 2019 के तहत जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में वाद दर्ज कराया था। आयोग ने 22 दिसंबर 2022 को अपना फैसला सुनाया। आदेश में अनेजा ग्रुप के निदेशक सुनील कुमार तिवारी और ऋषभ अनेजा पर 29 लाख 83 हजार 179 रुपये का जुर्माना लगाया गया। मगर अनेजा ग्रुप की ओर से दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जुर्माने की राशि अदा नहीं गी गई।

Advertisment

डीएम के निर्देश पर तहसील सदर भेजी गई आरसी 

जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम के अध्यक्ष ने अनेजा ग्रुप से 29.83 लाख की धनराशि की आरसी जारी की थी। इसे राजस्व की भांति वसूल कराने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने आरसी को तहसील सदर भेज दिया है और धनराशि वसूल कराने का आदेश दिया है।

Advertisment
Advertisment