/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/DFawgI9Nnx9Ml2qD2eyq.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
यू-डायस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और उसमें सभी जानकारियों को भरने के लिए शिक्षा विभाग स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे है। इसके बाद भी अभी जिले के 438 स्कूलों की लापरवाही सामने आई है। इनकी मान्यता समाप्त हो सकती है।
स्कूलों की ओर से यू डायस पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मांगी जाने वाली जानकारी नहीं दी जा रही है। 300 स्कूलों ने अभी तक पोर्टल पर प्रोफाइल बनाकर ही छोड़ दी है। वहीं 138 स्कूलों ने अभी अधूरा डाटा ही अपलोड किया है। ऐसे में विभाग की ओर से लापरवाही में सुधार करने के लिए स्कूलों को डाटा अपलोड करना ही होगा।
डाटा साइट पर पूरा नहीं भरा जा सका होगा
इसके बाद चिह्नित कर ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द दी जाकरने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक स्कूल संचालक ने बताया कि कई विद्यालयों में बच्चों के आधार कार्ड न होने व किसी प्रकार की गलती होने के कारण डाटा साइट पर पूरा नहीं भरा जा सका होगा। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को डाटा पूरा अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा न होने पर मान्यता भी समाप्त हो सकती है।