/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/fSCgFaJoW92ArigqULQ1.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के बारादरी इलाके में डोरा शिव मंदिर के पास गैस चूल्हा मरम्मत की आढ़ में गैस रिफलिंग का धंधा चल रहा था। आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। आपूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी की ओर से थाना बारादरी में आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
बारादरी इलाके का मामला, रंगेहाथ पकड़ा गया दुकानदार
बरेली बारादरी थाना क्षेत्र में डोहरा शिव मन्दिर के पास राजेश कन्नौजिया की गैस चूल्हा मरम्मत की दुकान है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस पूरे जिले में चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार पांच अप्रैल को रुहेलखंड चौकी इंचार्ज जगत सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग करने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने राजेश कन्नौजिया गैस रिफलिंग करते रंगेहाथ पकड़ लिया। चौकी इंचार्ज ने फौरन इसकी सूचना आपूर्ति विभाग को दी।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची टीम, कई सिलेंडर बरामद
पुलिस से सूचना मिलते ही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक सदर शिखा तिवारी और लिपिक शाहनवाज अतहर दोपहर करीब ढाई बजे मौके पर जा पहुंचे। छापामार टीम को दुकान के काउंटर पर 01 छोटा सिलेंडर, दुकानदार के अंदर 02 घरेलू गैस सिलेंडर, रिफिलिंग पाइप, इलेक्ट्रनिक कांटा बरामद हुआ। क्षेत्रीय खद्य अधिकारी के मुताबिक आरोपी दुकानदार राजेश कन्नौजिया गैस की रिफलिंग कर रहा था।
रजऊ परसपुर हादसे के बाद जिले भर में चल रहा चेकिंग अभियान
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में हाल ही में हुए हादसे के बाद जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रजऊ परसपुर में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लग गई थी। धमाके इतनी तेज हुए कि पूरा इलाका दहल गया था। खास बात यह कि शहर में बस्ती के बीच गैस गोदाम बने हुए हैं। तमाम कारोबारी गैस का अवैध भंडारण और रिफलिंग का धंधा कर रहे हैं। इन्हीं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।