/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/LYywZH5MYLzU7D5uQXwp.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नैनीताल रोड टोल के पास स्थित विकास ब्रिक फील्ड की जांच की। पंजीयन निरस्त था पर भट्ठा चलता मिला। 18.35 लाख ईंट जब्त की। 6.60 लाख कर चोरी की पुष्टि हुई।
अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी एचपी राव दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने नैनीताल रोड टोल के पास संचालित विकास बिक्र फील्ड की जांच की। फर्म का जीएसटी पंजीयन निरस्त मिला, पर भट्ठा चल रहा था। भट्ठे के बाहर पक्की ईंट और परिसर में 8,75,000 ईंट रखी थी। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर जब्त किया।
नियमानुसार छह फीसदी की दर से 6.60 लाख रुपये की टैक्स चोरी की पुष्टि हुई। जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिसे जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया गया।
मार्च में ईंट उत्पादन, बिक्री के सापेक्ष जमा करें टैक्स
बरेली जोन अपर आयुक्त ग्रेड-2 एसआईबी एचपी राव दीक्षित ने भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा है कि वे मार्च 2025 तक हुए ईंट के उत्पादन और बिक्री के सापेक्ष 25 अप्रैल तक रिटर्न, टैक्स जरूरी जमा कर दें। अगर लेटलतीफी हुई तो ब्याज के साथ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी।