बरेली में कल से जमीनों की महंगी होगी रजिस्ट्री : नए सर्किल रेट लागू...24 घंटे पहले बैनामे कराने के लिए लगी भीड़
नया डीएम सर्किल रेट एक अगस्त से प्रभावी हो रहा है। उससे पहले बैनामा कराने वालों की उप निबंधक कार्यालयों में भीड़ उमड़ रही है। प्रस्तावित नए डीएम सर्किल रेट के अनुसार जमीनों के सर्किल रेट में काफी वृद्धि हुई है।