/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/9CPvJDuNvrVVgWBUMzKm.jpeg)
बरेली के भमोरा थाने में शनिवार को आयोजित समाधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी गईं और उनका समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को दिए गए।
शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही रजिस्टर में जरूर दर्ज करें
डीएम ने समाधान दिवस के दौरान शिकायत रजिस्टर भी चेक किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का निस्तारण करने के बाद उसमें कृत कार्यवाही रजिस्टर में अवश्य दर्ज की जाए। समाधान दिवस वाले दिन उसक बैनर थाने के बाहर लगाया जाए, जिससे आम लोगों को जानकारी हो सके। डीएम ने कहा कि जहां सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जे हैं वहां अभियान चलाकर अतिशीघ्र अवैध कब्जे हटवाए जाएं।
थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद और राजस्व संबंधी शिकायतें ज्यादा आईं
शनिवार 24 मई को थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, राजस्व संबंधी समस्याओं और अन्य जनहित की शिकायतें प्राप्त हुईं। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
शांति और सौहार्द बनाए रखने को सक्रिय रहे पुलिस
जिलाधिकारी ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए कि थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सक्रियता से कार्य करें। इस दौरान पर उपजिलाधिकारी आंवला नन्हेंराम, सीओ आंवला और भमोरा थानाध्यक्ष मौजूद रहे।