/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/IEEm52yObwc4dUHHBm1N.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रखण्ड की अप्रैल माह की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ के निर्देशन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि उपनियंत्रक राकेश मिश्रा रहे। बैठक सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। वार्डनों की भर्ती का लक्ष्य पूर्ण करने पर चर्चा हुई विभिन्न पोस्टों में वार्डन के नवीनीकरण पर भी गंभीरता से विचार किया गया।
वार्डनों के महत्वपूर्ण सुझावों का स्वागत किया गया। बैठक का समापन डिवीजनल वार्डन डॉ. हरिओम मिश्रा का कार्यकाल हो पूरा होने पर विदाई समारोह के रूप में किया गया। जिसमें डॉ. हरिओम मिश्रा को सिविल डिफेंस बरेली द्वारा अपने उपनियंत्रक महोदय राकेश मिश्रा, डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत बशिष्ठ, डिवीजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश पाण्डेय सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डांगर डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल स्टाफ ऑफिसर गीता शर्मा, हरीश भल्ला व नरेन्द्र मित्तल के कर कमलों द्वारा प्रेम स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया तथा उनसे निरंतर सिविल डिफेंस पर अपना संरक्षण बनाए रखने का आवाहन किया।
हमेशा सिविल डिफेंस के लिए तत्पर रहेंगे
डॉ. मिश्रा ने कहा कि सिविल डिफेंस बरेली द्वारा आज जो सम्मान उन्हें सिविल डिफेंस मुख्यालय में प्रदान किया गया वे इसके लिए अविभूत हैं, वह किसी भी कार्य के लिए हमेशा सिविल डिफेंस के लिए तत्पर रहेंगे। बैठक के अंत में डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री अन्जय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्पश्चात पहलगांव के सभी पर्यटक शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए इस घटनाक्रम के जिम्मेदार पाकिस्तान आतंकवादियों की कड़ी भर्त्सना व निंदा करते हुए सरकार से उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us