Advertisment

शिव कैलाश के वासी... वाद्य यंत्र पर इंस्ट्रूमेंट गुरुओं ने लूट ली महफिल

एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (23 फरवरी 2025) को रिद्धिमा के वाद्ययंत्र गुरुओं ओर उनके विद्यार्थियों ने वाद्य वृन्द में वाद्ययंत्रों के माध्यम से शास्त्रीय रागों को प्रस्तुत किया।

author-image
Sudhakar Shukla
srms riddhima
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (23 फरवरी 2025) को रिद्धिमा के वाद्ययंत्र गुरुओं ओर उनके विद्यार्थियों ने वाद्य वृन्द में वाद्ययंत्रों के माध्यम से शास्त्रीय रागों को प्रस्तुत किया। इंस्ट्रूमेंट गुरुओं ने शिव कैलाश के वासी पर धुनों का ध्यान लगाया तो महफिल झूम उठी।

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री के मन की बात: लोगों में बढ़ रही मोटापे की समस्या

‘दिल है छोटा सा’ की मधुर प्रस्तुति से गूंजा सभागार

वाद्ययंत्रों के विद्यार्थी डा.नम्रता, संस्कार सिंह, विवान अग्रवाल, अनुज सक्सेना, गुरांश सिंह मंतिका अरोरा, आयांश अग्रवाल और विहान महेश्वरी ने दिल है छोटा सा को अपने वाद्ययंत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इंस्ट्रूमेंट गुरुओं ने विभिन्न रागों की जुगलबंदी को वाद्ययंत्रों से प्रदर्शित करने के साथ पाश्चात्य संगीत को प्रस्तुत किया। अंत में शिव तांडव स्त्रोत और शिव शिव शंकर जय जय शंकर को वाद्ययंत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें-रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 15 से अधिक Students ने पास की यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा

संगीत के सुरों से सजी शाम, विद्यार्थियों ने सीखे हुनर

Advertisment

इसमें उमेश मिश्रा (सारंगी), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), अमरनाथ (तबला), सुमन बिस्वास (मृदंगम), सूरज पांडेय (बांसुरी), अनुग्रह सिंह (ड्रम और गिटार), आशीष सिंह (जोशुनास मैसी), रॉनी फिलिप्स (सेक्साफोन), सुरेंद्र (कांगो) ने अपने वाद्ययंत्रों के जरिये विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, उषा गुप्ता, डा.एमएस बुटोला, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment