Advertisment

Bareilly News: बहू की अंत्योष्टि में शामिल होने जा रहे थे रिटायर सीटीटीआई, बस की टक्कर लगने से खुद भी चल बसे

बहू की अंत्योष्टि में शामिल होने छोटे बेटे के साथ बाइक पर जा रहे रिटायर सीटीटीआई को बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रिठौरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार दौड़ती एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इसमें सीटीटीआई की मौत हो गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
bus accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बहू की अंत्योष्टि में शामिल होने छोटे बेटे के साथ बाइक पर जा रहे रिटायर सीटीटीआई को बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रिठौरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार दौड़ती एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इसमें गंभीर चोटें आने से सीटीटीआई की मौत हो गई, जबकि उनका छोटा बेटा और उसकी पत्नी घायल हो गए।

सुभाषनगर इलाके के रहने वाले थे सीटीटीआई रामगोपाल

सुभाषनगर इलाके के मोहल्ला मढ़ीनाथ बंशीनगला निवासी रामगोपाल पूर्वोत्तर रेलवे में सीटीटीआई के पद से रिटायर थे। वह मूलरूप से उत्तराखंड में खटीमा के रहने वाले थे। यहां वह अपने छोटे बेटे रामप्रकाश और बहू पिंकी राणा के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा सुशील अपने परिवार के साथ खटीमा में रहता था।

रिठौरा के पास हुआ हादसा, एक बाइक पर जा रहे थे तीनों

बताते हैं कि रविवार को उनके बड़े बेटे सुशील की पत्नी जैसमीन का देहांत हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर रामगोपाल अपने छोटे बेटे रामप्रकाश और बहू पिंकी राणा के साथ एक बाइक पर खटीमा अंत्योष्टि में शामिल होने जा रहे थे। वे तीनों बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रिठौरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे होंगे। तभी उनकी बाइक में पीछे से आई तेज रफ्तार एक निजी बस ने टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर फरार

टक्कर लगने के बाद तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से रामगोपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा-बहू घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। हाफिजगंज पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisment
Advertisment