/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/VQDT4kBpPx3maYm7O9c5.jpeg)
पूर्वोत्तर रेलवे बरेली इज्जतनगर मंडल के सेवानिवृत्त हुए 08 कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडिकल कार्ड, अन्य दस्तावेज और मेडल देकर सम्मान विदाई दी।
रेलवे की जिम्मेदारी पूरी, अब परिवार को समय दे सकेंगे सेवानिवृत कर्मचारी
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारी रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त होने वाले कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे सकेंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। जरूरत पड़ने पर कभी रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
कर्मचारी नेता बोले- साइबर अपराधियों से बचाकर रखें जमा पूंजी
सभा कक्ष में मौजूद अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। उन्होंन बताया कि अपने जीवन भर की कमाई को साइबर अपराधियों से बचाकर रखें। किसी के साथ अपना बैंक एकाउंट का ओटीपी शेयर न करें। अपनी पूंजी का सोच-समझकर ही निवेश करें।
मई माह में ये कर्मचारी हुए सेवानिवृत
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में राम आसरे कुशवाहा ट्रैक मेन्टेनर थर्ड, नूर मोहम्मद, काटावाला सेकेंड, बाबू अली काटावाला, राहुल प्रताप विसारिया मुख्य नियंत्रक, लक्ष्मी प्रकाश सिंह वरिष्ठ तक्नीशियन, राजवीर सिंह एचकेए, सुखपाल एचकेए और लक्ष्मीकान्त पांडे वरिष्ठ तक्नीशियन शामिल हैं।
विदाई समारोह में ये अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूएस नाग, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सत्येन्द्र यादव, सभी शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया।