Advertisment

सेवानिवृत्त कर्मियों को वेतनवृद्धि नहीं मिली,अभद्रता का आरोप

ऑल इंडिया आर्गेनाईजेशन ऑफ पेंशनर्स के जिला अध्यक्ष आरपी पटेल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक नेशनल वेतन वृदि़ध न लगाने एवं अभद्रता किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
pen
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ऑल इंडिया आर्गेनाईजेशन ऑफ पेंशनर्स के जिला अध्यक्ष आरपी पटेल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक नेशनल वेतन वृदि़ध न लगाने एवं अभद्रता किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम कृष्ण सक्सेना, बसंत कुमार सक्सेना, वीरेंद्र सिंह राठी, ओमप्रकाश मिश्रा को वेतन वृद्धि न दिए जाने का मुद्दा उठाया।

वेतन वृृद्धि न होने से पेंशन और ग्रेच्युटी पर असर

उन्होंने कहा कि वेतन वृृद्धि न होने से पेंशन और ग्रेच्युटी पर असर है। आरोप है कि पटल सहायक ने वेतन वृद्धि नहीं लगाई। कर्मचारियों के संग अभद्रता की। इस महंगाई में जो पेंशन मिल रही है वह कम है। दूसरी ओर कर्मचारी ने आरोप को गलत बताया है। दूसरी ओर जिला विकास अधिकारी दिनेश यादव का कहना है कि इस मामले की वह जांच करा रहे हैं। अगर किसी की वेतन वृद्धि अटकी है तो मिलेगी लेकिन वित्तीय मामला है, इसलिए लेखाधिकारी परीक्षण करेंगे। रिकार्ड देखने के बाद निर्णय लिया जा सकेगा। आरोपर दोनों पक्ष को वह सुनेंगे तभी निष्कर्ष लिया जा सकेगा। ब्यूरो

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment