Advertisment

जंक्शन पर सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर का सूटकेस चोरी, बच गया रिवाल्वर

जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रिटायर्ड पीसीएस अफसर का सूटकेस चोरी हो गया। इसमें रिवाल्वर का लाइसेंस, कपड़े, दवाएं और मोबाइल चार्जर आदि सामान था।

author-image
Sudhakar Shukla
चोरों ने अंधेरे का उठाया फायदा, कई घरों में की चोरी

चोरों ने अंधेरे का उठाया फायदा, कई घरों में की चोरी Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रिटायर्ड पीसीएस अफसर का सूटकेस चोरी हो गया। इसमें रिवाल्वर का लाइसेंस, कपड़े, दवाएं और मोबाइल चार्जर आदि सामान था। गनीमत रही कि रिटायर्ड अफसर ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर सूटकेस में नहीं रखा था। ऐसे में रिवाल्वर चोरी होने से बच गया।

उनका बेटा और बहू लखनऊ में रहते हैं

मूल रूप से फरीदपुर थाने के गांव सिमरावोरीपुर निवासी रक्षपाल सिंह रिटायर्ड पीसीएस अफसर हैं। उनका बेटा और बहू लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह शनिवार सुबह बरेली से लखनऊ जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। 11:10 बजे वह मुख्य द्वार के पास दाहिने ओर चबूतरे पर बैठकर मोबाइल पर ट्रेन की लोकेशन देखने लगे। पास में ही सूटकेस व अन्य सामान रखा था। इसी दौरान उनकी नजर सूटकेस पर गई तो वह गायब था। वह तुरंत जीआरपी थाने पहुंचे।

जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज देखा को एक युवक उनका सूटकेस लेकर तेजी से प्लेटफार्म से बाहर जाते दिखा। इंस्पेक्टर जीआरपी परवेज खान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment