Advertisment

आईजीआरएस की शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें ... इस अधिकारी ने कह दी बड़ी बात

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पोर्टल पर अंकित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

author-image
Sudhakar Shukla
1000064546
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड  पोर्टल पर अंकित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। इसमें डीएम ने अधिकारियों को विकास योजनाओं का  प्राथमिकता स्तर पर संज्ञान लेकर लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि पीएम सूर्य घर बिजली योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना, सीएम आवास योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हो। 

जिलाधिकारी ने पॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को खराब ट्रांसफार्मर की समस्या और विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित समस्या का प्राथमिकता के साथ संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता सड़कों की मरम्मत और अनुरक्षण पर भी ध्यान दें।  आईजीआरएस के संबन्ध में जिलाधिकारी ने को गुणवत्ता के साथ शिकायत का ससमय निस्तारण करने को कहा। डीएम ने कहा कि शिकायत के निस्तारण उपरांत शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें। जिलाधिकारी ने पेंशन योजनाओं की पेंडेनसी को दूर करने की बात भी कही।

बैठक से गैर हाजिर रहने पर डीएम ने जताई नाराजगी 

अधिशासी अभियंता नमामि गंगे के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने उनको नोटिस देने के निर्देश दिए। दिव्यांग पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, सेतुओं के निर्माण सम्बंधित, लोक शिकायत, फैमली आईडी पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को यथो उचित कार्यवाही करने को कहा। 

Advertisment

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment