/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/XHrPgQap1lc23dIphuPi.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रखा है। जानलेवा हमले के एक मामले में गिराधरी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत फरार चल रहे चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगीनवादा का मामला, आठ दिसंबर को हुई थी घटना
यह वारदात आठ दिसंबर की शाम हुई थी। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगीनवादा निवासी लखन राठौर सब्जी लेकर स्कूटी पर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में मिले विरोधी पक्ष के लोगों ने लखन राठौर को रोका और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। हमले के बाद पीड़ित की पत्नी रीना सिंह ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले पुलिस सात आरोपियों को जेल जा चुकी है।
पप्पू गिरधारी के भतीजे समेत चार आरोपी चल रहे फरार
मगर जोगीनवादा निवासी टिंकू राठौर पुत्र नन्हेलाल, आकाश राठौर पुत्र हरिप्रसाद, विशाल पुत्र किशोर उर्फ भूरा और सैनिक कॉलोनी निवासी अभिषेक पुत्र नरेश अभी फरार चल रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। फरार चल रहे चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। यदि किसी को इन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हैं पप्पू गिराधरी की पत्नी
पप्पू गिरधारी मूलरूप से बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगीनवादा के रहने वाले हैं। उन्होंने तीन शादियां की थीं। उनकी तीसरी पत्नी उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। पप्पू गिरधारी पर पहले बरेली में कई मुकदमे चल चुके हैं। इसके बाद वह उत्तराखंड चले गए। उनके जिस भतीजे पर इनाम घोषित हुआ, वह बरेली में रहता है। पप्पू गिरधारी समाजवादी पार्टी और बहुजान समाज पार्टी में रहने के साथ बरेली में महापौर पर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।