/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/oOUeEWb01RWf7ouEI1Je.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
सिविल लाइंस स्थित एमसीआई प्लाज़ा और अशोक फॉम के बीच मे सड़क कई दिनों से यह सड़क धस हुई है। राहगीर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो सकते है।
14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की जयंती में शामिल होने वाले लोग इसी मार्ग से गुजरे। भारी भरकम गड्ढे के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी समस्या का सामाधान नहीं होने से लोगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने सड़क के गड्डो को दुरुस्त कराने की मांग की। स्थानीय नागरिको ने भी शहर की सड़को का सर्वे करवाकर नगर निगम प्रशासन से सड़को को गड्डा मुक्त्त कराने की बात रखी। ताकि जनता को आवागमन में सहूलियत हो सके।
आज़मनगर डलावघर के पास अधूरी सड़क
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/3mpAZCgy6zoeq3ymoJy5.jpg)
आज़मनगर स्थित डलावघर के पास सरायखाम में सीवरलाइन और सड़क निर्माण किया गया था। ठेकेदार ने का माडा अधूरा छोड़ दिया। अब लगभग 25 से 30 मीटर की सड़क पर गड्ढे हो गए। राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद आरिफ कुरैशी ने बताया कि सराय गेट के पास डलावघर के पास सड़क के गड्डो और गन्दगी से शहरवासियों को दिक्कत हो रही है।अधूरी सड़क का नगर निगम निर्माण करवाये ताकि जनता को राहत मिल सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us