/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/94O9rDB3SPvwJGWQQzMv.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रोटरी क्लब द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या की घोर निंदा की गई। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में क्लब ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई। बैठक के दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब ने यह भी संकल्प लिया कि आतंकवाद के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
शांति और एकता के संदेश के साथ रोटरी क्लब का कैंडल मार्च
इसके पश्चात, रोटरी क्लब, रोटरी ग्रेटर एवं जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल) के सदस्यों ने संयुक्त रूप से आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु एक भावनात्मक कैंडल मार्च का आयोजन किया। नम आंखों से संपन्न इस शांति मार्च में क्लब के अध्यक्ष पंकज महातिया, सचिव डॉ. प्रांजल अग्रवाल, आगामी अध्यक्ष डॉ. अनिल सक्सेना, मंडल पदाधिकारी डॉ. एस. पी. एस. संधू, जेसीआई मंडल अध्यक्ष गौरव अरोड़ा, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. पी. एन. सक्सेना, डॉ. शोभित सेठ, देवेंद्र छाबड़ा, राजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. शैलेंद्र गंगवार, अनिल अग्रवाल, माणिक मित्तल, शैशव अग्रवाल, प्रिंस और विशाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियों के साथ शांति, एकता और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
रोटरी ग्रेटर के पूर्व मंडल अधिकारी संजय अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. ममता सक्सेना और संगीता समेत अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।