/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/839x5zxEon4ObcQjcDs6.jpg)
यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो खुद सावधानी बरतें, पुलिस के भरोसे न रहें। क्योंकि सड़कों पर बाइक सवार लुटेरे घूम रहे हैं, जो आपको कहीं भी निशाना बना सकते हैं। बरेली में शुक्रवार शाम किला पुलिस चौकी के पास पुल के नीचे एक महिला पर्स लूट लिया गया, जिसमें 01 लाख रुपये और ओप्पो कंपनी का मोबाइल था। इस घटना को अंजाम बाइक सवार दो लुटेरों ने दिया, जो मौके से फरार हो गए।
लूट की दूसरी घटना सुरेश शर्मा नगर चौराहे से मेडिकल कॉलेज-रामगंगा नगर को जाने रोड पर बिचपुरी के पास हुई। जहां बाइक सवार दो लुटेरों ने सहेली के साथ मॉर्निंग वाक को निकली महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। घटना अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़ित महिला मौके पर खड़ी चीखती रह गई।
किला पुल के नीचे हुई घटना, मुशीनगर विहारमान नगला की रहे वाली हैं पीड़ित महिला
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीनगर विहारमान नगला निवासी अनूप गुप्ता की पत्नी शालू वर्मा शुक्रवार 30 मई को बजार बाजार गई थीं। शालू के मुताबिक शाम को लगभग 07 बजे वह किशन कुमार ज्वैलरी की दुकान से अपने घर लौटने के लिए किला पुलिस चौकी के पास पुल के नीचे खड़ी के पास पहुंचीं। जहां वह अपनी कार में पीछे वाली सीट पर बैठ रही थीं। तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और झपट्टा मारकर शालू के कन्धे पर टंगा बैग लूटकर भागने लगा।
घटना स्थल के पास बाइक लेकर तैयार खड़ा था दूसरा लुटेरा, बाइक मौके से फरार
लुटेरे को भागते देख शालू और उनके साथ वालों ने शोर मचाते हुए पीछा करना चाहा। मगर वहां उसका एक साथी पहले से बाइक लेकर खड़ा था। बाइक पर बैठकर दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। शालू के मुताबिक उनके बैग में लगभग एक लाख रुपए और oppo A77 का मोबाइल एक Credit Card और अन्य कागजात थे।
किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, लुटेरों का सुराग नहीं
घटना की सुचना देने पर शालू के परिवार वाले मौके पर जा पहुंचे। इस बीच किला चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद शालू ने किला थाने जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना के बाद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
सहेली के साथ मोर्निंग वॉक को निकली महिला से चेन लूट
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश शाही की पत्नी गीता शाही अपनी सहेली के साथ मेडिकल कॉलेज-रामगंगा नगर रोड पर सुबह को घूमने गई थीं। तभी बिचपुरी गांव के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर गीता के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। गीता के शोर मचाने पर उधर से गुजर रहे राहगीर एकत्र हो गए, लेकिन तब तक लुटेरे दूर निकल चुके थे।
बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज, 15 मई को हुई थी घटना
वेद प्रकाश के मुताबिक चेन का वजन लगभग नौ ग्राम होगा। घटना की सूचना मिलते ही वेद प्रकाश और परिवार के अन्य लोग मौके पर जा पहुंचे। बिथरी चैनपुर पुलिस को भी सूचना दे दी गई। वेद प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन लुटेरों का घटना के 15 दिन बाद भी पता नहीं लग सका।