/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/foZMM5Hr0HwhEYQ8WlEo.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के कैंट इलाके में आई एक बरात में डीजे पर डांस करने को लेकर बवाल हो गया। झगड़ा होने पर ग्रामीणों ने दूल्हा और बरातियों के साथ मारपीट की और ईंट-पत्थर बरसाए। इसमें बरातियों को चोटें भी आईं। दूल्हा पक्ष की ओर से आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कैंट इलाके के भोलापुर हिंडोलिया गांव की घटना
यह घटना 30 अप्रैल को कैंट थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर हिंडोलिया में हुई थी। जनपद शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के गांव बिट्ठलपुर-प्रहलादपुर निवासी अजयपाल अपने भतीजे वीरेंद्र की बरात लेकर बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर हिंडोलीया आये थे। अजयपाल ने पुलिस को बताया की जब बारात दुल्हन के दारवाजे पर पहुंची तो उसी गांव के संजीव, देशपाल और दीवान ने दूल्हा की बग्गी में लगा जेनरेटर बंद कर दिया।
खुराफातियों ने पहले जनरेटर बंद किया, फिर मारपीट की
आरोप कि तीनों डांस करने के लिए वहीं पर डीजे बजाने की जिद करने लगे। बरातियों ने समझाने की कोशिश की तो तीनों झगड़ा करने लगे। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दूल्हा और बरातियों के साथ जमकर मारपीट की। बरात में शामिल गाड़ियों पर पथराव किया। इससे बरात में भगदड़ मच गई। पथराव में दूल्हा वीरेंद्र, उसका भाई अशीष और बाराती सुनील, जगदीश आदि घायल हो गए।
कैंट थाने में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
किसी ने बरात में मारपीट की सूचना कैंट थाना पुलिस को दी। मगर पुलिस मौके पर पहुंची इससे पहले आरोपी संजीव, देशपाल और दीवान मौके से भाग गए। कहीं तब जाकर माहौल शांत हुआ। घायल बरातियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया गया। अजयपाल की तहरीर पर पुलिस ने हमलावारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा ली है। पुलिस हमलावारों की तलाश कर रही है।
bareilly updates | bareilly news