Advertisment

Bareilly News: सीबीगंज में जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल, मारपीट और पथराव में कई घायल, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव महेशपुर अटरिया में जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों ने कारोबारी के कर्मचारियों पर हमलाकर पथराव किया। इसमें कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव महेशपुर अटरिया में जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल हो गया। एक परिवार के कुछ लोगों ने जमीन पर निर्माण करने पहुंचे कारोबारी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया। इसमें कई लोगों को चोटें आईं। बाद में सीबीगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

कारोबारी ने 18 जनवरी 2024 को कराई थी जमीन की रजिस्ट्री

शहर के सिविल लाइंस में सोम विहार कॉलोनी निवासी कारोबारी अमर अग्रवाल ने सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अटरिया गांव में जमीन खरीदी थी। अमर अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने 18 जनवरी 2024 को रजिस्ट्री भी करा ली थी। उन्होंने मजदूरों को बाउन्ड्री करने भेजा तो कुछ लोगों ने विरोध करके निर्माण रुकवा दिया। उनकी शिकायत पर डीएम ने राजस्व टीम से जांच कराई तो मालिकाना हक उन्हीं का पाया गया। 12 जुलाई 2024 को सिविल कोर्ट ने भी अमर अग्रवाल के पक्ष में आदेश पारित किया।

आरोपी मांग रहे थे 50 लाख रंगदारी, रुपये न दने पर किया हंगामा

अमर अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने अपनी जमीन पर दोबारा बाउन्ड्री कराना शुरु किया तो आरोपी लाठी-डंडे और तमंचे लेकर आ धमके और रंगदारी में 50 लाख रुपये मांगने लगे। धमकी दी कि बिना रुपये लिए बाउन्ड्री नहीं बनाने देंगे। उनके मना करने पर अगस्त 2024 में लाल सिंह, वीरन लाल, लक्ष्मन सिंह, देवेन्द्र सिंह, पुत्र मुन्नालाल, माया पत्नी लाल सिंह और अन्य कई लोग उनके शोरूम पर जा धमके और हंगामा किया। 

जमानत पर छूटने के बाद आरोपियों ने दोबारा किया हमला

कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार 8 अप्रैल 2025 को उन्होंने प्लाट पर निर्माण शुरू कराया। तभी आरोपी देव कुमार, उसका भाई सतीश पुत्र वीरन, राजकुमार पुत्र लाल सिंह ने गाली-गलौच कर मजदूरों को भगा दिया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। मगर जमानत पर छूटने के बाद शाम करीब 6 बजे आरोपी लाल सिंह, उसका पुत्र राजकुमार, पत्नी माया देवी, सतीश और देव कुमार फिर प्लाट पर जा पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों पर हमलाकर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। 

Advertisment

पुलिस ने एक आरोपियों को किया गिरफ्तार

पथराव में कारोबारी के वर्कर दीपक सागर पुत्र दयाराम सागर, देवेन्द्र पुत्र नत्थूलाल, वाहिद, गुलशेर खां को काफी चोटों आईं। उनकी सूचना पर सीबीगंज पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अमर अग्रवाल की ओर से आरोपी लाल सिंह, वीरन लाल, लक्ष्मन सिंह, देवेन्द्र सिंह, माया, देव कुमार, राजकुमार और सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में पुलिस ने आरोपी लाल सिंह पुत्र मुन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया। 

Advertisment
Advertisment