/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/jiWYJ0bUfajEgSyjczKw.jpg)
एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन सिक्स) के छठवें दिन, सोमवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट का यह दिन भी प्रतिभागी टीमों के जोश, खेल भावना और बेहतरीन प्रदर्शन का गवाह बना।
10वां मैच: सेक्रेड हार्ट्स बनाम मानस स्थली
टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में सेक्रेड हार्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मानस स्थली को मात्र 43 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में सेक्रेड हार्ट्स ने 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। टीम की जीत में गेंदबाज़ आरुष गुप्ता की अहम भूमिका रही, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
11वां मैच: एसआर इंटरनेशनल बनाम डीपीएस
11वें मैच में एसआर इंटरनेशनल ने डीपीएस को 41 रनों से हराया। एसआर इंटरनेशनल के कप्तान शुभ गंगवार ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली और 3 विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
15 अप्रैल को होने वाले मैच
12वां मैच: जीके सिटी मांटेसरी स्कूल बनाम मुकुंद इंटरनेशनल (सुबह 8 बजे)
13वां मैच: जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाम सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल (दोपहर 12 बजे)