Advertisment

सखी लेडीज क्लब ने मनाया सनातन नव वर्ष, डांडिया का आयोजन

सखी लेडीज क्लब द्वारा सनातन नव वर्ष के उपलक्ष्य में राजेंद्र नगर स्थित ग्रे हाउस रेस्टोरेंट में एक रंगारंग डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
Sakhi Ladies Club
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सखी लेडीज क्लब द्वारा सनातन नव वर्ष के उपलक्ष्य में राजेंद्र नगर स्थित ग्रे हाउस रेस्टोरेंट में एक रंगारंग डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को प्रोत्साहित करना एवं बच्चों तथा युवाओं को अपनी समृद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना था। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं और बच्चों ने डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को उल्लासपूर्ण एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बना दिया।

बच्चों को संस्कृति से जोड़ने के लिए सखी क्लब का अनूठा प्रयास

क्लब की सदस्यों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोग अंग्रेजी नव वर्ष को उत्सवों और पार्टियों के माध्यम से पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं, उसी भावना के साथ हमें अपने सनातन नव वर्ष को भी पूरे गौरव और उल्लास से मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सखी लेडीज क्लब द्वारा सनातन धर्म की रक्षा एवं प्रचार-प्रसार के लिए समय-समय पर विविध सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इनमें हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित सामूहिक 'हनुमान चालीसा' पाठ, बच्चों के लिए हनुमान चालीसा सुनने की प्रतियोगिता जैसे प्रेरणादायी कार्यक्रम विशेष रूप से शामिल हैं। जिनका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना और उन्हें भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक बनाना है।

डांडिया उत्सव में उमड़ा उल्लास, प्रतिभागियों ने बिखेरा रंगारंग जादू

डांडिया कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में समय की पाबंदी (पंक्चुअलिटी) के लिए पुष्प की राही को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंजलि को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार आयोजन ने न केवल मनोरंजन, बल्कि अनुशासन और प्रतिभा को भी सम्मानित करने का संदेश दिया।

उपस्थित गणमान्य लोग

आयोजन में रचना सक्सेना, रिचा जोशी, अर्चना, मीना गुप्ता, रीना शर्मा, अंजलि, किरण, झरना, शिखा गंगवार सहित क्लब की अनेक सक्रिय सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सखियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन की शोभा में अभिवृद्धि की।

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment