/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/ozU7IylUDUf7a3K3YFSF.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
आज प्रेम नगर स्थित डिस रेस्टोरेंट में सखी लेडीज क्लब द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सभी सदस्याओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर पारंपरिक खेलों का आयोजन कर सांस्कृतिक विरासत को संजोने का प्रयास किया गया, वहीं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा की गईं, जिससे प्रतिभागियों में जागरूकता का संचार हुआ।
विश्व पृथ्वी दिवस पर ऊर्जा बचाने का आह्वान
कार्यक्रम के दौरान आगामी 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस पर विशेष चर्चा की गई। सदस्यों ने ऊर्जा बचाने के विभिन्न उपायों पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी से आग्रह किया कि वे 22 अप्रैल को शाम 8:00 बजे से आधे घंटे के लिए अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखकर बिजली बचाने के इस वैश्विक प्रयास में अपना योगदान दें।
सखी लेडीज क्लब की पहल
सखी लेडीज क्लब समय-समय पर समाज और पर्यावरण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकारों को प्रोत्साहित करना तथा जनमानस में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
उपस्थित सदस्य
आज के कार्यक्रम में रचना सक्सेना, शशि प्रभा, शीलू, सुष्मिता, अर्चना, प्रीति, कामाक्षी, मोनिका, नीरू, एकता, सांची और झरना सहित क्लब की अनेक सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: टेबिल टेनिस में मधु कश्यप ने सोना जीतकर देशभर में रोशन किया बरेली का नाम