/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/i3ENmPmGiZDHv448Yr8J.jpeg)
भले ही समाजवादी पार्टी 2027 में पीडीए के फार्मूले पर यूपी में सरकार बनाने के दावे कर रही हो, लेकिन पार्टी के अंदर बड़े नेताओं की गुटबाजी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फार्मूले पर पलीता लगा रही है। आंवला के सपा सांसद नीरज मौर्य लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद सपा कार्यकर्ताओं से दूरी बनाए हुए हैं। वह चंद ठेकेदार और समर्थकों के साथ अपनी अलग खिचड़ी पकाने में लगे हैं। वहीं सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप से पार्टी की यादव लॉबी पूरी तरह से नाराज हैं। इसकी झलक पार्टी की मंगलवार को होने वाली मासिक बैठक में भी दिखी। इस बैठक में सपा के जिला और महानगर अध्यक्ष ने कुछ छूट भइया नेताओं के साथ मीटिंग की खानापूरी करके प्रेस विज्ञप्ति मीडिया को जारी कर दी। कोई भी बड़ा नेता पार्टी की मासिक बैठक में नहीं आया।
मासिक बैठक को गंभीरता से नहीं लेते सपा के बड़े नेता
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा विपक्षी दल है। बरेली में पार्टी का एक वर्तमान सांसद, दो विधायक, दो पूर्व सांसद, दो पूर्व मंत्री, दो पूर्व मंत्री, तीन पूर्व विधायक, दो पूर्व मेयर, कई पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत संगठन में भी कई दिग्गज नेता शामिल हैं। मगर, मासिक बैठक में इनमें से अधिकांश नेता नहीं आए। अब बचे जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप। तो उन्होंने हुंकार भरी की ने अपने क्षेत्रों में विधानसभा प्रभारी 10 मई से अपनी अपनी विधान सभा में पीडीए पंचायत लगाएं। प्रशासन सपा के किसी कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे दर्ज न करेंl। जिलाध्यक्ष ने हालांकि यह नहीं बताया कि हाल में प्रशासन ने किस सपा कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन वह पीडीए के झोंके में बिना ठोस तथ्यों के ही बोल गए कि अगर उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए तो जेल भरो आंदोलन करेंगे।
महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी ने सपा कार्यकर्ताओं को ज्ञान देते हुए कहा कि आप सब किपीडीए के कार्यक्रमों में बढ़चढ कर हिस्सा लें। बीएलए की सूची बनाकर जल्दी दें और अपने बूथ को मजबूत करें। अब उनको ये बात कौन बताए कि ये सब भाषण की चीजें न होकर बंद कमरे में रणनीति बनाकर उसे जमीन पर काम करने की प्लानिंग का हिस्सा हैं।
पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कर्कार्ताओं को अनुशासन में रहने की सीख देते हुए कहा कि एक दूसरे का सम्मान करने से ही पार्टी मजबूत होगी। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। मासिक बैठक में पूर्व विधायक विजय पाल सिंह,पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, रविंद्र यादव,मनोहर पटेल,बृजेंद्र यादव,राजेश अग्रवाल, डॉ अनीस बेग, पार्षद गौरव सक्सेना, बृजेश श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल थे।
इन नेताओं ने भी बढ़ाई मासिक मीटिंग की शोभा
ताजुद्दीन,संजीव दानू,साजिद खान,सुरेंद्र सोनकर,रणवीर सिंह जाटव,छेदलाल दिवाकर,अरविंद यादव,सतेंद्र श्रीवास्तव,राजेश मौर्य,प्रमोद यादव,मुकेश पांडे,समयून खान,खालिद खा,श्यामवीर एडवोकेट,डॉ सफ़ीकुद्दीन,मोहित भारद्वाज,सुनील सागर,सचिन आनंद,अविनाश मिश्रा,खालिद राना,संजीव कश्यप,विधान सभा अध्यक्ष,अनिल गंगवार,सुरेश गंगवार, इंजिनियर सतेंद्र यादव,रमेश यादव,डॉ सत्यदेव ओझा,काशी राम भारती,सम्राट अनुज मौर्य।
bareilly news | bareilly updates