Advertisment

छत्रपाल सिंह से सनातन वीर सेना की मुलाकात, जनहित के मुद्दों पर चर्चा

नाथ नगरी बरेली के फायरब्रांड और सांसद छत्रपाल सिंह से सनातन वीर सेना टीम ने उनके लोकसभा कार्यालय, प्रगति नगर में आत्मीय भेंट की। इस दौरान वार्ड-19 डिफेंस कॉलोनी के विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
Sanatan Veer Sena
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। नाथ नगरी बरेली के फायरब्रांड और सांसदछत्रपाल सिंह से सनातन वीर सेना टीम ने उनके लोकसभा कार्यालय, प्रगति नगर में आत्मीय भेंट की। इस दौरान वार्ड-19 डिफेंस कॉलोनी के विकास कार्यों और जनहित की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई।

सीसी सड़क का नामकरण और अन्य विकास कार्यों की मांग

टीम ने सांसद से मांग की कि सांसद निधि से बनी 155 मीटर की सीसी सड़क का नाम यूपी पुलिस के स्वर्गीय हेड कांस्टेबल लक्ष्मण यादव के नाम पर रखा जाए। इसके साथ ही, शहीद अनिल सिंह द्वार के पास यात्री शेड के निर्माण और एयरफोर्स गेट के पास CCTV कैमरे लगाने की मांग भी रखी गई।

गिरधारीपुर की घटना पर हस्तक्षेप की अपील

इसके अलावा, गिरधारीपुर की हिंदू युवती के परिवार की ओर से पूरी घटना का ब्यौरा सांसद को दिया गया। सांसद से अनुरोध किया गया कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें, जिस पर उन्होंने SHO इज्जतनगर को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में शामिल प्रमुख व्यक्ति

इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी, भाजपा नेता और सनातन वीर सेना (SV.S) के संस्थापक मिन्टू सिंह, बृजेश गौतम, रोहित शर्मा, आकाश कन्नौजिया, कमलेश कुमार, अभिषेक सिंह, महंत गोपाल गिरी, अनिल यादव, गौतम वर्मा, रुद्रमान सिंह, चंद्रपाल सिंह, ठाकुर विजय चौहान और धनंजय प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment