/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/zqQQ6KYgayisy8MvTWXt.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जहां एक और समाज में कई लोग अनजाने होते हैं कई लोग अपने बन जाते हैं वही बरेली के वरिष्ठ समाज सेवी एवं राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया ने विगत दिनों एक जरूरतमंद को जिला अस्पताल में भर्ती कर उनकी आर्थिक सहयोग किया ।
वह उनकी देखभाल के लिए हमेशा प्रयासरत रहे वहीं आज जिला अस्पताल में मरीज को जब ऑपरेशन के दौरान जब रक्त की जरूरत तो उन्होंने अपना रक्तदान कर एक जरूरतमंद को रक्त दिया और भर्ती मरीज को साहस देकर उसका हौसला बढ़ाया।
हमेशा सामाजिक कार्य में भाग लेता हूं
संजू भैया ने बताया की हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि प्रत्येक जरूरतमंद की मैं मदद कर सकूं ताकि मैं समाज और इस राष्ट्र के काम आ सकूं मैं हमेशा प्रयासरत रहता हूं कि मैं हमेशा सामाजिक कार्य में भाग लेता हूं और अपने सेवा से मैं लोगों की समस्या का समाधान कर सकूं आज ही मैंने अपना रक्तदान करके फर्ज निभाया है साथ में राष्ट्र जागरण युवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल में सौरभ शर्मा , नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us