/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/uJuoRbIdnVnV3nG4EnjZ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सरस्वती शिशु मन्दिर नैनीताल मार्ग बरेली में कक्षा पंचम व अष्टम के छात्रों की सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन गुरुवार 27 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया। इसमें बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर तथा पीलीभीत से आये हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उपरोक्त जिलों के 330 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार पालियों में सम्पन्न कराई गयी जिसमें हिन्दी, संस्कृत गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान तथा अंग्रेजी विषयों के प्रश्नपत्र प्रति भागियों द्वारा हल किये गये।
इसे भी पढ़ें-
प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने की परीक्षा परिणामों की घोषणा
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह के अनुसार सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों में टॉप-२० को छात्रवृत्ति तथा शेष छात्रों को प्रतिभाशाली छात्र' घोषित किया जाता है। सम्पूर्ण परीक्षा काल में विद्या भारती की शिशु शिक्षा समिति के जिला समन्वयक (बरेली मण्डल) सुनील कुमार सिंह, व्यवस्था-पक दिनेश मलिक, कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा आचार्य उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
परीक्षा विभाग में आशा रामजी, रामेश्वर तथा धीरज, सुरक्षा विभाग में लीलाधर, जल एवं स्वच्छता विभाग में अरुण एवं राम कुमारतथा भोजन विभाग में जगदीश, संजीव, तथा जयप्रकाश आपूर्ति विभाग में राजीवजी, अभिषेक , सर्व व्यवस्था प्रमुख रामकिशोर तथा अन्य सभी आचार्य तथा आचार्या बहिनों का सहयोग रहा।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार ज्ञापित किया।