/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/RRu8saTSMQV2xwaw2GQ1.jpg)
बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुभाषनगर इलाके के रहने वाले सट्टा किंग ने 14 साल की बच्ची को अपने घर में बुलाकर दुष्कर्म किया और मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। यह अश्लील वायरल वीडियो वायरल होने पर परिवार को घटना का पता चला तो थाना सुभाषनगर में शिकायत की गई, लेकिन सट्टा किंग से साठगांठ के चलते पुलिस ने घटना की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की। बुधवार को परिवार और पड़ोस के कुछ लोगों ने एसएसपी कार्यालय जाकर इस मामले की शिकायत की।
सुभाषनगर इलाके का मामला, मां-बेटी का था आरोपी के घर आना जाना
एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत के अनुसार सुभाषनगर थाना क्षेत्र के पुरवा बब्बन निवासी सहावत और उसका भाई पेटू सट्टे का धंधा करता है। इस अवैध धंधे में उनका पूरा परिवार लिप्त है। पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी और उसकी मां का सट्टा किंग के घर आना जाना था। इसी दौरान आरोपी ने मां-बेटी को अपने चंगुल में फंसा लिया।
सट्टा किंग ने किशोरी को घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम
आरोप है कि सट्टा किंग ने एक दिन किशोरी को अपने घर बुलाया और कमरे में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में यह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो चर्चा में आने पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को थाना सुभाषनगर में तहरीर दी।
साठगांठ के चलते सुभाषनगर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसएसपी से शिकायत
लोगों का कहना है कि सट्टा किंग की सुभाषनगर थाने से साठगांठ है। इसके चलते पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिकायत का पता चलने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी। बुधवार को पीड़ित किशोरी की ताई परिजनों और मोहल्ले वालों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचीं घटना की लिखित शिकायत की। उनका कहना है कि किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल होने से पूरे परिवार की बदनामी हो रही है।