/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/63vfJQPsYhBPtWO6VWg2.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली । पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब की ओर से शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी व दूसरे मुकाबले में आई के रेड ने जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें-कर्मचारी कल्याण सेवा समिति अपने अस्थाई साथियों के लिए करेगी संघर्ष।
आई के रेड ने रखा 169 रनों का लक्ष्य
वहीं दूसरे मुकाबले में आई के रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए आई के रेड ने गज ग्रीन के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे आई के रेड के स्टार बल्लेबाज़ सत्यम सांगू ने ताबड़तोड़ 77 व जीशन ने 41 रनों की पारी खेली l लक्ष्य का पीछा करने उतरी गज ग्रीन की टीम 123 रनों पर ही ढेर हो गई l गज ग्रीन की ओर से स्टार बल्लेबाज़ यशु प्रधान ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। आई के रेड की ओर से सिद्धार्थ व पंकज ने शानदार 3-3 विकेट लिए। आई के रेड ने मुकाबला 45 रनों से जीत लिया l इस दौरान बरेली वेटेरन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुशाहिद हसन खां, डॉ एम एल मौर्या व संजय सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इसे भी पढ़ें-National Voter's Day : शैक्षणिक संस्थानों में आज मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस।
अनंतवीर की शतकीय पारी से एसआरएमएस की शानदार जीत
पहले मुकाबले में टीचर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत के पहले क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करने उतरी। एसआरएमएस अकादमी ने निर्धारित ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए। एसआरएमएस की ओर से अनंतवीर ने मात्र 66 गेंदों में नाबाद 138 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमे 13 चौके व 8 छक्के शामिल थे l टीचर्स की ओर से मुकेश गंगवार ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीचर्स क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।
इसे भी पढ़ें-स्मार्ट कक्षाओं में वीडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान
एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने जीता मुकाबला
आकाश ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। एसआरएमएस की ओर से इमरान व अनुज ने 2-2 विकेट लिए। एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला एक तरफा 80 रनों से जीत लिया। क्लब अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने बताया कि कल दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला अपना क्लब बनाम एमएलसीसी व दूसरा मुकाबला गज ग्रीन बनाम क्लब एबीसी के मध्य खेला जायेगा l मैच की अंपायरिंग मदन राणा व पिंटू चौधरी एवं स्कोरिंग साईं सक्सेना ने की।